श्रीराम जन्म भूमि के हक में हुए फैसले पर सतगुरु दलीप सिंह जी ने समूचे भारतवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली। राम जन्म भूमि पर मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जहाँ पूरे भारत में खुशी की लहर है वहीं सतगुरु दलीप सिंघ जी ने समूचे भारतवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि हम नामधारी सिक्ख राम जन्म भूमि के बारे में सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के उचित निर्णय का स्वागत करते हैं तथा इस मौके पर पूरे भारतवासियों को बधाई देते हैं क्योंकि श्री राम चंद्र जी पूरे भारतवासियों के हैं किसी एक समुदाय के नहीं और ष्भारत तो जीता है राम जी के नाम परष् इसलिए यह फैसला भारतीय संस्कृति के पुनः स्थापन तथा उत्थान के लिए सहायक होगा। 
हम नामधारी सिक्ख प्रारम्भ से ही राम मंदिर निर्माण के हक में थे और आज भी अग्रणीय होकर राम मंदिर बनाएंगे। 
हमारी गुरुवाणी में लिखा है स्त्री रामचंद जिसु रूपुन रेखिआष् इसलिए भगवान श्री राम चंद्र जी सिखों के पूजनीय हैं, प्रभु अवतार हैं और उनको त्रेते युग का सतिगुरु भी लिखा है त्रेते सतिगुर राम जी रारा राम जपे सुख पावैष् और हमारे वाहेगुरु गुरु मंत्र में भगवान श्री राम चंद्र जी का नाम भी आता है। हमारी गुरुवाणी में लिखे होने के कारण हम श्री राम चंद्र जी को अपना आराध्य मानते हैं तथा अपना पूजनीय मानते हैं। इसी कारण हम नामधारी सिक्ख बड़े स्तर पर रामनवमी मनाते हैं। राम जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सभी भारतवासियों को एकजुट हो जाना चाहिए। इसलिए मैं सभी भारतवासियों को विनती करता हूँ कि हम सब मिलकर श्री राम चंद्र जी का भव्य मंदिर बनाए।