मनी लॉन्डरिंग में फंसे मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति


मालदीव। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम (80) पर मालदीव की पुलिस ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगाया है। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के हामिद अब्दुल गफूर ने ट्वीट किया है कि पूर्व राष्ट्रपति गयूम पर भ्रष्टाचार, चोरी और मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगाए गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मालदीव की पुलिस ने देश के अभियोजक जनरल के साथ पूर्व राष्ट्रपति ने गलत बयान देने का आरोप लगाया है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता और मुख्य संचार रणनीतिकार इब्राहिम हुड ने कहा कि वित्तीय विवरणों का खुलासा इस साल मार्च के अंत से पहले किया जाएगा।
राजनयिक ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पुलिस जांच शुरू होने से पहले जब वह राष्ट्रपति थे तब राज्य के जांच अधिकारियों ने यामीन के अवैध वित्तीय लेनदेन के बारे में पुलिस रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लेन-देन से राज्य को मिलने वाला पैसा कथित तौर पर मालदीव इस्लामिक बैंक में यामीन के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। बता दें कि गयूम 2008 में देश का पहला लोकतांत्रिक चुनाव होने से पहले 30 साल तक देश के राष्ट्रपति रहे। की रिपोर्ट करें।