गुर्जर नेताओं से सचिन पायलट की बातचीत


जयपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की गुर्जर समुदाय के नेता हिम्मत सिंह से गुरुवार को वार्ता जारी है। इस दौरान पायलट बैंसला के द्वारा आंदोलन की दी गई चेतावनी के बाद इस मुद्दे को सुलझाने के लिए उनसे बातचीत कर रहे है। डेढ़ घंटे से जारी इस वार्ता के दौरान इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पायलट कर रहे हैं।
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने राज्य सरकार को राज्यस्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर राज्य के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इन इलाकों से गुजरने वाले रेलवे लाइन की सुरक्षा भी सरकार ने बढ़ा दी है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि, इस मामले को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। इससे पहले पिछली वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान एसबीसी आरक्षण विधेयक -2012-17 को 9 दिसंबर 2016 में हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। उस पर पिछली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लगा रखा है। गहलोत सरकार एसएलपी पर जल्द सुनवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र सुप्रीम कोर्ट में दे सकती है। जिसके माध्यम से 50 प्रतिशत से बाहर आरक्षण की तय समय सीमा को ले जाने की अनुमति ली जा सकती है। आपको बता दें कि, राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग सुलगने लगी है। जहां गुर्जरों ने आरक्षण के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी है वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि पिछली सरकार ने जो भी गलतियां की है उन्हें नहीं दोहराएंगे, मौजूदा सरकार वार्ता के जरिए उचित समाधान निकालेगी।